समस्तीपुर:विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए प्रत्याशी आचार संहिता की उड़ा रहे हैं छज्जियां,सत्ताधारी प्रत्याशी के पक्ष में पदाधिकारी साधे हैं चुप्पी

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

समस्तीपुर:जिले के उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र संख्या 134 में आने वाले उजियारपुर प्रखंड के लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या-01 स्थित, ब्रह्मस्थान परिसर में NDA प्रत्याशी व RLM के नेता प्रशांत पंकज के द्वारा एक चुनावी सभा का आयोजन कर आदर्श आचार संहिता का धज्जियां उड़ाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस दौरान NDA प्रत्याशी प्रशांत पंकज ने, न सिर्फ चुनावी सभा का आयोजन ही किया, ब्लकि स्वघोषित अन्य राजनितिक दल के करीब 50 से अधिक कार्यकर्ताओं को चादर व गमछा भी भेंट किया गया। यह मामला दोपहर करीब 2-3 बजे के बीच की बतायी जा रही है।

समस्तीपुर:विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए प्रत्याशी आचार संहिता की उड़ा रहे हैं छज्जियां,सत्ताधारी प्रत्याशी के पक्ष में पदाधिकारी साधे हैं चुप्पी 2

जबकि चुनाव आयोग के अनुसार आदर्श आचार संहिता के प्रभावी रूप से लागू होने के बाद इस तरह का कोई भी कार्यक्रम नही किया जाना है, और ना ही सैकड़ों लोगों की भीड़ ही ईकट्ठा करना है! अगर इस तरह का कार्यक्रम आयोजित भी किया जाता है तो, उसके लिए संबंधित कोषांग से आदेश भी लेनी पड़ती है, लेकिन NDA प्रत्याशी सह RLM नेता प्रशांत पंकज ने, सत्ताधारी पक्ष के प्रत्याशी होने के रसुख में, सैकड़ों लोगों को एक धार्मिक स्थल परिसर में जुटाकर यह साबित भी कर दिया कि, सभी प्रकार की नियम और कानून अन्य प्रत्याशियों के लिए ही होते हैं! सत्तापक्ष के लोगों के लिए नही।

समस्तीपुर:विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए प्रत्याशी आचार संहिता की उड़ा रहे हैं छज्जियां,सत्ताधारी प्रत्याशी के पक्ष में पदाधिकारी साधे हैं चुप्पी 3आपको बता दें कि, आदर्श आचार संहिता में इस बात का स्पष्ट उल्लेख है कि, आदर्श आचार संहिता के प्रभावी रूप से लागु रहने के समय किसी भी प्रकार के चुनावी सभा के आयोजन के लिए संबंधित जिला के जिला पदाधिकारी अथवा अनुमंडलाधिकारी अथवा जिला पदाधिकारी या अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा प्रतिनियुक्त संबंधित कोषांग से आदेश पत्र निर्गत होने के बाद ही इस प्रकार का कोई भी चुनावी सभा का आयोजन किया जा सकता है। वहीं इस संबंध में जानकारी के लिए जब अनुमंडल पदाधिकारी दलसिंहसराय के सरकारी मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो, उन्होंने बताया कि, किसी भी चुनावी सभा के आयोजन से संबंधित आदेश पत्र निर्गत संबंधित कोषांग के पदाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी दलसिंहसराय विवेक कुमार के द्वारा किया जाता है। इसलिए उनके नंबर पर संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है।

समस्तीपुर:विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए प्रत्याशी आचार संहिता की उड़ा रहे हैं छज्जियां,सत्ताधारी प्रत्याशी के पक्ष में पदाधिकारी साधे हैं चुप्पी 4जिसके बाद आपूर्ति पदाधिकारी दलसिंहसराय के सरकारी मोबाइल नंबर पर दो बार संपर्क की गयी। पहली बार में उन्होंने बताया कि, वह फाईल चेक करके ही बता पाएंगे कि चुनावी सभा के लिए किसको किसको आदेश पत्र निर्गत किया गया है। जब 20 मिनट बाद दुबारा संबंधित कोषांग के पदाधिकारी (MO) से उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर संपर्क की गयी तो उन्होंने बताया कि, अभी हम दुसरे जगह दुसरे काम में व्यस्त हैं। फाईल निकालकर देखना पड़ेगा कि कल का कहां कहां परमिशन दिया था। ढ़ेर सारा आवेदन आता है इसलिए याद नही रहता है। अब यह सारा मामला तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि, NDA प्रत्याशी सह RLM नेता प्रशांत पंकज ने उजियारपुर प्रखंड के लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत में होने वाले इस सभा के लिए आदेश लिया था या नही।

Share This Article