डीएनबी भारत डेस्क
वीरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित वीरपुर पूर्वी पंचायत में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 38 वद से बद्तर नरकिय स्थित में चल रहा है। ऐसा भी नहीं है कि केंद्र पर स्थानीय पदाधिकारी या समय समय पर जिला स्तरीय जांच टीम नहीं आती है।उन लोगों को तो केवल आंगनबाड़ी केंद्रों के खामीयो को बिना सुविधा, संसाधन दिए ढुंढना और रिपोटींग करने से मतलब होता है।

उन लोगों को तो चाहिए था कि जो कमी नजर में आए उसको लेकर पोषक क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक कर समस्या भी समाधान करें।अब देखिए ना मंगलवार को झमाझम बारिश होने से आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 38 में पानी घुस गया।आस पास के लोग शौचालय का पैसा भी सरकार से लिए, सिट तो बैठाए लेकिन टंकी नहीं बनाए,खुले में शौच बहाते हैं।बरशा हुआ पानी के साथ शौच भी आंगनबाड़ी केंद्र के भवन और पी सी सी ढलाई पर भी आ गया।
जिससे चारों तरफ दुर्गन्ध ही दुर्गन्ध युक्त हबा फैल रही है।इस परिस्थिति में हैजा,कोलरा होने की डर और जहरीले किरों का भी प्रकोप तो बढ़ ही जाता है ना।हद तो यह है कि 8 साल भी नहीं हुए आंगनबाड़ी केंद्र को बने हुए और छत से पानी टपक ने के साथ साथ छत भी टुट टुट कर गिरने लगा है। आखिर जांच करने आए पदाधिकारियों को ये सब कियों नहीं सुझता है।या जान बुझ कर किसी बरे हादसा होने और रीलीफ के नाम पर लुट खसोट करने का इंतजार कर रहे हैं।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट