नारकीय स्थित में चल रहा है वीरपुर प्रखंड मुख्यालय का आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 38, कभी भी हो सकता है हादसा

DNB Bharat Desk

वीरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित वीरपुर पूर्वी पंचायत में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 38 वद से बद्तर नरकिय स्थित में चल रहा है। ऐसा भी नहीं है कि केंद्र पर स्थानीय पदाधिकारी या समय समय पर जिला स्तरीय जांच टीम नहीं आती है।उन लोगों को तो केवल आंगनबाड़ी केंद्रों के खामीयो को बिना सुविधा, संसाधन दिए ढुंढना और रिपोटींग करने से मतलब होता है।

- Sponsored Ads-

नारकीय स्थित में चल रहा है वीरपुर प्रखंड मुख्यालय का आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 38, कभी भी हो सकता है हादसा 2उन लोगों को तो चाहिए था कि जो कमी नजर में आए उसको लेकर पोषक क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक कर समस्या भी समाधान करें।अब देखिए ना मंगलवार को झमाझम बारिश होने से आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 38 में पानी घुस गया।आस पास के लोग शौचालय का पैसा भी सरकार से लिए, सिट तो बैठाए लेकिन टंकी नहीं बनाए,खुले में शौच बहाते हैं।बरशा हुआ पानी के साथ शौच भी आंगनबाड़ी केंद्र के भवन और पी सी सी ढलाई पर भी आ गया।

नारकीय स्थित में चल रहा है वीरपुर प्रखंड मुख्यालय का आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 38, कभी भी हो सकता है हादसा 3जिससे चारों तरफ दुर्गन्ध ही दुर्गन्ध युक्त हबा फैल रही है।इस परिस्थिति में हैजा,कोलरा होने की डर और जहरीले किरों का भी प्रकोप तो बढ़ ही जाता है ना।हद तो यह है कि 8 साल भी नहीं हुए आंगनबाड़ी केंद्र को बने हुए और छत से पानी टपक ने के साथ साथ छत भी टुट टुट कर गिरने लगा है। आखिर जांच करने आए पदाधिकारियों को ये सब कियों नहीं सुझता है।या जान बुझ कर किसी बरे हादसा होने और रीलीफ के नाम पर लुट खसोट करने का इंतजार कर रहे हैं।

Share This Article