एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर कर रही है खोजबीन,दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसुक गांव की घटना
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां दीपनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर मंडलकारा के पास मां काली की प्रतिमा का विसर्जन के दौरान पंचाने नदी में चार युवक डूब गए। एक युवक ने खुद तैर कर अपनी जान बचाई जबकि तीन युवक नदी में तेज बहाव के कारण लापता हो गए।
बताया जाता है कि यह सभी मां काली की प्रतिमा विसर्जन के लिए दीपनगर गए थे। इसी दौरान गहरे गड्ढे में जाने से यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलने पर दीपनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है जो शव की खोजबीन कर रही है।घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। आपको बता दे की मूर्ति विसर्जन को लेकर प्रशासन के द्वारा नदी के निकट सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
यहां तक के मूर्ति विसर्जन के लिए मशीनों का सहारा लिया जा रहा था। बावजूद तीन युवक नदी में समा गए। लापता युवकों में मोहित कुमार मंदीप कुमार और सागर कुमार के रूप में पहचान हुई है। यह सभी झींगनगर कालीस्थान के पास मां काली की प्रतिमा की बिठाया थी जिसकी विसर्जन के लिए आज कोसुक गांव पहुंचे थे।
डीएनबी भारत डेस्क