राष्ट्रगान के अपमान पर बिहार विधानसभा में बवाल, धरने पर बैठी राबड़ी देवी, नीतीश कुमार पर भड़के तेजस्वी

DNB BHARAT DESK

बिहार में चुनावी साल है और उससे पहले पहले सियासत चरम पर है. शुक्रवार को बिहार विधानमंडल की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रगान के कथित अपमान को लेकर बवाल मचा है. विपक्षी सदस्य सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर रहे थे.

- Sponsored Ads-

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में कहा कि हम व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री का पूरा सम्मान करते हैं, लेकिन जब कोई राष्ट्रगान का अपमान करगा तो इसे हिन्दुस्तान किसी कीमत पर नहीं सहेगा. स्पीकर ने कहा कि शून्यकाल में इस मुद्दे पर बात कीजिए. इसके बाद तेजस्वी ने बात रखने के लिए समय की मांग की, लेकिन स्पीकर ने समय देने से इनकार कर दिया.

राष्ट्रगान के अपमान पर बिहार विधानसभा में बवाल, धरने पर बैठी राबड़ी देवी, नीतीश कुमार पर भड़के तेजस्वी 2इसके बाद विपक्षी दल के सदस्य सदन के भीतर हंगामा करने लगे.सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधान परिषद में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ-साथ सभी विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद दोपहर दो बजे तक सदन कार्रवाई स्थगित कर दी गई. सदन के बाहर भी हंगामा शांत नहीं हुआ. राबड़ी देवी धरने पर बैठ गई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से माफी मांगने की मांग करने लगी.

Share This Article