समस्तीपुर: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के विरोध में कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर गिरफ़्तारी का किया विरोध

DNB BHARAT DESK

समस्तीपुर में जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के विरोध में जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर में कैंडल मार्च निकालकर गिरफ्तारी का विरोध किया।कैंडल मार्च का नेतृत्व जन सुराज पार्टी के संविधान निर्माण कमेटी के सदस्य विजय वात्सायन कर रहे थे। कैंडल मार्च शहर के अंबेडकर स्थल से निकलकर ओवर ब्रिज, पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड, स्टेशन रोड होते हुए स्टेशन चौराहा स्थित गांधी स्मारक स्थल पर पहुंचा । जहां एक सभा का आयोजन किया गया।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के विरोध में कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर गिरफ़्तारी का किया विरोध 2इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बिहार में तानाशाह की सरकार चल रही है। लाठी गोली की सरकार चल रही है। प्रशांत किशोर ने एक छोटी सी मांग की थी, छात्र हित में फिर से दोबारा 70 वीं बीपीएससी की परीक्षा आयोजित कराई जाए। इस मांग को भी सरकार ने अनसुना कर अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर से अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया।

समस्तीपुर: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के विरोध में कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर गिरफ़्तारी का किया विरोध 3जिसे जनसुराजी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे । कैंडल मार्च तो एक विरोध का प्रतीक है पूरे बिहार में अब लगातार आंदोलन किया जाएगा। इस कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के जन सुराज पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कैंडल मार्च के कारण समस्तीपुर दरभंगा मुख्य पथ पर जाम की स्थिति भी बन गई।

Share This Article