बेगूसराय मे नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी के आह्वान पर कन्हैया कुमार के नेतृत्व हजारों की संख्या मे कार्यकरताओ ने निकाला मशाल जुलुस 

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

बेगूसराय मे नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी के आह्वान पर कन्हैया कुमार के नेतृत्व मे आज हजारों की संख्या मे कार्यकरताओ ने मशाल जुलुस निकाला। उस दौरान कार्यकरताओ ने वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाए। यह मशाल जुलुस श्रीकृष्ण मार्केट से शुरू होकर शहीद स्थल पर जाकर ख़त्म हुआ। जहाँ कन्हैया कुमार सहित सैकड़ो कार्यकरतावो ने शहीदो को नमन करते हुए माल्यार्पण किया। 

बेगूसराय मे नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी के आह्वान पर कन्हैया कुमार के नेतृत्व हजारों की संख्या मे कार्यकरताओ ने निकाला मशाल जुलुस  2वही केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा वही सुप्रीम कोर्ट के फैशले को कांग्रेस की जीत करार देते हुए सुप्रीम कोर्ट पर अपनी आस्था जाहिर की।इस मौके पर कन्हैया कुमार ने बताया की आज हम देश के सर्वोच्च न्यायालय का धन्यवाद ज्ञापन करते हैं कि आज सर्वोच्च न्यायालय ने कांगेस पार्टी की मांग पर जिला अध्यक्ष ने जो मांग पत्र बेगूसराय जिलाधिकारी को सौंपा था उसमे से दो जो प्रमुख मांग है उसे सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैशले मे कहा की जिसका भी आप नाम काट रहे है उसका इसकी जानकारी देनी पड़ेगी और कोई भी व्यक्ति अपना सर्चेबल डाटा ढूंढ सके, ये डाटा उपलब्ध कराना पड़ेगा। 

बेगूसराय मे नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी के आह्वान पर कन्हैया कुमार के नेतृत्व हजारों की संख्या मे कार्यकरताओ ने निकाला मशाल जुलुस  3उस मांग को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार किया है। साथ ही साथ सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है की पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड को स्वीकार करना पड़ेगा।इसके लिए हम सबसे पहले कांग्रेस पार्टी को जिला अध्यक्ष सहित बेगूसराय के काजू कत्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन करते हैं कि उन्होंने जो काम किया है जो मांग पत्र दिया है उसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार किया है। इसके लिए हम कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी जी को बधाई देना चाहते हैं। कन्हैया कुमार ने आगे कहा कि अभी तो ये  अंगराई है बाकी आगे अभी लड़ाई है हम मताधिकार पर हमला होने नहीं देंगे और वोट की चोरी नहीं होने देंगे। 

बेगूसराय मे नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी के आह्वान पर कन्हैया कुमार के नेतृत्व हजारों की संख्या मे कार्यकरताओ ने निकाला मशाल जुलुस  4हम लोक तंत्र को बचा कर रखेंगे। कन्हैया कुमार ने आगे कहा कि इसलिए आज हम स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बेगूसराय सहित पूरे देश में यह मसाल जुलूस हो रहा है। आने वाले दिनों मे जब तक हम वोट चोरो को गद्दी से नहीं उतारेंगे, हमारा कार्यक्रम चलता रहेगा। आजादी की पूर्व संध्या पर आज हम यही संकल्प लेते हैं की आजादी का आधार है लोकतंत्र और लोक तंत्र का आधार है मताधिकार हम इसकी रक्षा करेंगे। वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे के साथ यह लड़ाई जारी रहेगी।

Share This Article