बेगूसराय के बरौनी में दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से ज़ख़्मी

DNB Bharat Desk

बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत तीलरथ लगौली चौक पर दो बाईक के भिड़ंत में एक बाईक पर सवार दो युवक गम्भीर रूप से ज़ख़्मी हो गया। जिसमें इलाज के दौरान एक ज़ख़्मी युवक का मौत हो गया। मिली जानकारी अनुसार बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगदाहा गांव निवासी रामबदन तांती का पुत्र मिथुन कुमार एवं उसके साथी मेघन तांती के पुत्र राजा कुमार एक मोटरसाइकिल गाड़ी नम्बर बीआर -09ए – 5532 से होली महापर्व को लेकर बीते 14 मार्च को घरेलू सामान लाने तीलरथ लगौली चौक जा रहा था तभी एक बाईक सवार युवक ने उसके बाईक में ठोकर मार दिया।

- Sponsored Ads-

जिससे बाईक पर सवार मिथुन कुमार एवं राजा कुमार दोनों ही गम्भीर रूप से ज़ख़्मी हो गया स्थानीय लोगों एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा स्थानीय सरकारी अस्पताल समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी में दाखिल कराया । जहां से बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया। जहां इलाज के दौरान सिंगदाहा गांव निवासी रामबदन तांती के पुत्र मिथुन कुमार का मौत हो गया ।

वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बरौनी रंजन कुमार ठाकुर ने बताया कि मामले में मृतक मिथुन कुमार के पिता रामबदन तांती के लिखित आवेदन के आधार पर बाईक नम्बर बीआर -09एस – 3061 के चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया गया है।

Share This Article