हरनौत प्रखंड के पचौरा गांव के की घटना
डीएनबी भारत डेस्क
इन दिनों नालंदा जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र में गेहूं के फसल में आग लगने से किसानों को लाखों रुपए की नुकसान हो रही है। वहीं सोमवार को हरनौत थाना क्षेत्र के पचौरा गांव के खंधा में लगे गेहूं के खेत में अचानक आग लग जाने से 20 से 25 बीघा में लगे गेहूं के फसल जलकर खाक हो गई।

स्थानीय ग्रामीण सुरेश कुमार ने बताया कि तेज हवा के कारण अचानक गेहूं के खेत से धुआं निकलने लगा। देखते ही पूरे फसल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।हर तरफ धुआं के साथ आग का गुब्बार दिखने लगा।स्थानीय किसानों ने आग लगी की सूचना दमकल विभाग के कर्मियों को दिया गया।
मौके पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मियों ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। जब तक 20 से 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।
डीएनबी भारत डेस्क