खगड़िया – घास लाने के क्रम में नाव डूबी, दो की मौत, शेष 8 महिला पानी से तैरकर किसी तरह बचाई जान

DNB Bharat Desk

खगड़िया गोगरी थाना के गोगरी पंचायत के बिन  टोली गांव में  नाव डूबने से दो लड़की की डूबने से मौत हो गई है । घटना का कारण नाव से घास लाने के क्रम में हुई ।नाव पर टोटल  दस लोग सवार थे, नदी पार करने के क्रम में नाव डूब गई है, 

- Sponsored Ads-

खगड़िया - घास लाने के क्रम में नाव डूबी, दो की मौत, शेष 8 महिला पानी से तैरकर किसी तरह बचाई जान 28  महिला और लड़की किसी तरह तैरकर बाहर आई है, लेकिन दो लड़की नही निकल पाई और दुब गई ।गांव वाले कि मद्त से सब को बाहर निकाला गया गांव में कोहराम से मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । 

खगड़िया - घास लाने के क्रम में नाव डूबी, दो की मौत, शेष 8 महिला पानी से तैरकर किसी तरह बचाई जान 3एक महिला का अस्पताल में इलाज चल रही है,  लड़की को स्थानीय गोताखोर निकाल कर अस्पताल लाया गया,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया,

Share This Article