डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया गोगरी थाना के गोगरी पंचायत के बिन टोली गांव में नाव डूबने से दो लड़की की डूबने से मौत हो गई है । घटना का कारण नाव से घास लाने के क्रम में हुई ।नाव पर टोटल दस लोग सवार थे, नदी पार करने के क्रम में नाव डूब गई है,
- Sponsored Ads-

8 महिला और लड़की किसी तरह तैरकर बाहर आई है, लेकिन दो लड़की नही निकल पाई और दुब गई ।गांव वाले कि मद्त से सब को बाहर निकाला गया गांव में कोहराम से मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
एक महिला का अस्पताल में इलाज चल रही है, लड़की को स्थानीय गोताखोर निकाल कर अस्पताल लाया गया,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया,
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट