दो वाहनों की आमने सामने टक्कर में बाल बाल बचे वाहन में सवार यात्री

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड कार्यालय के समीप बेगूसराय-संजात पथ पर सोमवार को मारुती कार व बोलेरो के आमने-सामने की टक्कर में वाहन सवार यात्री तो बाल बाल दुर्घटना से बचे । टक्कर के बाद दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियो बताया कि डीह से बेगूसराय की तरफ जा रहे बोलेरो में पेसेंन्ट सवार थी जो बेगूसराय में एक निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए जा रहे थे। वहीं बेगूसराय से संजात की तरफ जा रहे मारुती कार सवार पारस अस्पताल पटना के चिकित्सक कर्मी कहीं मिटींग करने जा रहे थे। उसी दौरान दोनों गाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई। गनिमत यह रहा कि दोनों गाड़ी में बैठे सभी यात्री सुरक्षित व स्वकुशल बच गए ।

- Sponsored Ads-

घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने दल बल के साथ मौके पर पहुंच दोनों वाहन को अपने कब्जे में कर पुलिस की मदद से थाना ले गए। मामले में थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि आमने-सामने की टंक्कर में दोनों वाहन में बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं। दोनों वाहन को थाना पर लाया गया है।

बेगूसराय वीरपुर संवादाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article