सड़क दूर्घटना में जख्मी अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय जिले के भगवानपुर में बेटी की शादी की तैयारी में जुटे पिता की सड़क हादसे में हुई मौत से शादी की खुशी शोक में बदल गई।मृतक की पहचान किरतपुर पंचायत के टीकापुर गांव वार्ड 4 निवासी  राम बहादुर महतों का लगभग 48 वर्षीय पुत्र नाथो महतों के रूप में हुई। मृतक के पड़ोसी रामबाबू महतो ने बताया कि नाथो महतो किसी कार्य से ईशापुर गांव सोमवार को  गया था।इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया।परिजन उसे बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई।

टाउन थाना बेगूसराय शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया।उसका शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी पुष्पलता देवी, बेटी रुमा कुमारी सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक को दो बेटी रुपम देवी व रुमा कुमारी के लावा एक 17 वर्ष का पुत्र रुपेश कुमार है। ग्रामीण रामबाबू महतो ने बताया कि बड़ी बेटी रुपम की शादी पूर्व में ही हो चुकी है वहीं रुमा कुमारी की शादी आगामी 18 मई को होना था। जिसकी तैयारी में नाथो महतो लगे हुए थे। बारात मनसूरचक थाना क्षेत्र के हवासपुर गांव से आने वाली थी।अब बेटी की शादी कैसे होगी यह कहकर मृतक की पत्नी पुष्पलता देवी चीखें मारकर रो रही थी।

सड़क दूर्घटना में जख्मी अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत 2

वहीं पत्नी और बेटी की चित्कार से माहौल गमगीन हो गया था। बेटी की शादी की जिम्मेदारी अब विधवा हो चुकी मां पुष्पलता देवी के सिर माथे पर आ गया है। मृतक नाथो महतो की घर की माली हालत अच्छी नहीं है और वह भी गांव में ही मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। घटना पर दुःख जताते हुए जदयू अतिपीछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुन्देश्वर प्रसाद सिंह ने मृतक के स्वजन को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की।

Share This Article