नालंदा: बिजली की चिंगारी से खेतों में लगे गेहूं की फसल में लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

DNB Bharat Desk

 

ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू, सरकार से किया मुआवजे की मांग, दीपनगर थाना क्षेत्र के संगतपर की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-गर्मी के दस्तक देते ही जिले में आग ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है।लगातार आगलगी की घटना से स्थानीय किसान काफी चिंतित है क्योंकि आगलगी की घटना में किसानों की मेहनत बेकार हो जाती है।ताजा मामला दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के संगतपर अमरपुरा गांव में आग ने तांडव मचाया है।

- Sponsored Ads-

नालंदा: बिजली की चिंगारी से खेतों में लगे गेहूं की फसल में लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान 2दरअसल इस इलाके में बिजली की चिंगारी से सौ बीघा खेतों में लगे गेहूं की फसल में आग लग गई देखते ही देखते यह आग कई बीघा खेतों में लगे गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। इस आगलगी की घटना में सौ बीघा गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गया।हालाकि आग के गुब्बार को देख स्थानीय किसानों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया।ग्रामीणों ने काफी मसक्क्त के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक आग ने अपना कहर बरपा चुका था।

नालंदा: बिजली की चिंगारी से खेतों में लगे गेहूं की फसल में लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान 3इस आगलगी की घटना में एक दर्जन किसानो की फसल जलकर खाक हो गया जिससे लाखो रुपए की नुकसान की बात सामने आ रही है। स्थानीय किसानों ने बताया की यह आगलगी की घटना पिछले तीन सालों से लगातार हो रही है। स्थानीय किसानों ने राज्य की सरकार मुआवजे की मांग की है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article