डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के कैला गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर के यहाँ इलाज कराने पहुंचे 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृत बच्चे की पहचान गांव के ही कारू पासवान के पुत्र रजनीकांत कुमार के रूप में किया गया।घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार के संध्या रजनीकांत कुमार को सर्दी बुखार दर्द हुआ।
परिजन गांव में ही इलाज करने वाले झोला छाप डॉक्टर सुमंत पासवान के यहां रजनीकांत पासवान के यहाँ पहुंचे। डॉक्टर सुमंत कुमार ने रजनीकांत कुमार को सुई लगाया। सुई लगने के बाद रजनीकांत कुमार का तबियत और खराब हो गया व कुछ देर में मौत हो गया। इधर परिजन मंगलवार के सुबह शव को लेकर नगरनौसा थाना पहुंचे।जहाँ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ़ भेज दिया।
इधर परिजन झोलाछाप डॉक्टर पर जहर बाला सुई देने का आरोप लगा रहे हैं। थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ़ भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत कैसे हुआ स्पष्ट हो पायेगा। परिजन द्वारा आवेदन देने के बाद करवाई किया जाएगा।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा