डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय के हड़ताली चौक पर उस वक्त अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब अचानक अत्यधिक गर्मी रहने के कारण ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग लगने के बाद ट्रांसफार्मर धू धू कर चलने लगा। जैसे ट्रांसफार्मर में आग लगी वैसे ही लोग इधर-उधर भागने लगा। ट्रांसफार्मर में आग लगी हुई है।
- Sponsored Ads-
वहीं लोगों का कहना है कि यह हड़ताली चौक है और इस जगह काफी वीर उड़ती है लेकिन अत्यधिक गर्मी रहने के कारण अचानक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग लगने के बाद लोगों ने बताया कि कुछ देर के लिए लोगों के बीच खलबली मच गई। फिलहाल इस घटना की सूचना बिजली विभाग को दी गई। बिजली विभाग के द्वारा लाइन कटा गया। उसके बाद लोगों के द्वारा आप पर काबू पाया गया।
डीएनबी भारत डेस्क