डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड में रंगों का त्योहार होली आपसी प्रेम, भाईचारे और एक दूसरे के सहयोग के संकल्प का प्रतीक है । होली का शब्द सात रंगी रंग प्रखंड की आवाम के जीवन में खुशहाली लाए मीठास लाए, इन्हीं कामनाओं के साथ प्रखंड की आवाम के साथ तमाम अधिकारियों कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों को होली की कोटि-कोटि शुभकामनाएं ।

उक्त बातें प्रखंड प्रमुख संजू देवी ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन में आयोजित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा तमाम कटुता को भुलाकर हम तमाम जनप्रतिनिधि और अधिकारी गण प्रखंड के विकास और कल्याणकारी योजनाओं को गति देने का संकल्प ले। यही होली मिलन की सार्थकता होगी।
इस अवसर पर वीडियो नवनीत नमन थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ,डॉक्टर रामप्रवेश शर्मा ,कनीय अभियंता विद्युत पवन कुमार ,बीपीआरओ अलका कुमारी उप प्रमुख नरेश पासवान ,सामाजिक कार्यकर्ता राम गुलजार महतो ,प्रखंड जद यू अध्यक्ष मनीष कुमार पूर्व अध्यक्ष शंकर यादव सहित प्रखंड के तमाम अधिकारी जनप्रतिनिधि और पत्रकार गत मौजूद थे ।सभी लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की मुबारकबाद दी।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट