बेगूसराय में मैथिली फिल्म दिलवाली दुल्हिन का विधिवत पूजा पाठ के बाद किया गया शुभारंभ

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बेगूसराय के पिढौली मे मैथिली फिल्म दिलवाली दुल्हिन का विधिवत पूजा पाठ के बाद शुभारंभ किया गया है।फिल्म के निर्देशक और कलाकार विक्की चौधरी ने बताया कि ये मैथिली मे पारिवारिक कामेडी फिल्म है ।

इस फिल्म की मुख्य कहानी है कि  दुल्हिन किस कदर घर मे रहकर अपने परिवार का दिल जीतती है परिवार के कैसा प्यार का माहौल बना रहे,परिवार एक जुट होकर यही दर्शाया जायेगा।

बेगूसराय में मैथिली फिल्म दिलवाली दुल्हिन का विधिवत पूजा पाठ के बाद किया गया शुभारंभ 2बताते चले की तेघरा के पूर्व विधायक ललन कुंवर के आवास पर दिलवाले दुल्हिन की पूजा पाठ के बाद शुभारंभ किया गया जहा मौके पर तेघरा के पूर्व विधायक ललन कुंवर, पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह, फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप के आलावे कई कलाकार मौजूद थे।

Share This Article