समता मूलक समाज की स्थापना ही कर्पूरी जी को सच्ची श्रद्धांजलि – उर्मिला ठाकुर

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर और भोजपुरी के शेक्सपियर जीवन पर्यंत समाज के सोशिथ वंचित और पीड़ितों की आवाज बनकर लड़ते रहे ।जननायक कर्पूरी ठाकुर सादगी और ईमानदारी के प्रति मूर्ति थे। तो भिखारी ठाकुर अपने कला के माध्यम से समाज की यथार्थ को प्रतिबिंबित करने का ताउम्र कम किया। अति पिछड़ा समाज के हमारी यह दोनों पुरखे कोई व्यक्ति नहीं विचारधारा थे। समता मूलक और समाजवादी समाज की स्थापना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।

उक्त बातें गुरुवार को चेरिया बरियारपुर एवं खुदाबांदपुर प्रखंड सैलून समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मेलन एवं कर्पूरी जयंती समारोह को संबोधित करते हुए राजद एमएलसी प्रोफेसर उर्मिला ठाकुर ने कहा ।उन्होंने कहा कर्पूरी ठाकुर गुदरी के लाल थे तो भिखारी ठाकुर भोजपुरी के शेक्सपियर थे। इन दोनों ने समाज को एक नई चेतना दी ।जननायक ने मुख्यमंत्री के पद पर भी और विरोधी दल के नेता के तौर पर भी सादगी पूर्ण जीवन व्यतीत किया । समाज के दबे कुचेले लोगों के उत्थान हेतु जीवन पर्यंत समर्पित रहे ।वह लोग जो समाज में नफरत की राजनीति करते हैं। मंदिर मस्जिद के नाम पर लोगों को बांटना चाहते हैं।

समता मूलक समाज की स्थापना ही कर्पूरी जी को सच्ची श्रद्धांजलि - उर्मिला ठाकुर 2गांधी की हत्यारे हैं। ऐसे लोग सिर्फ सत्ता प्राप्त करने के लिए राजनीतिक लाभ के लिए कर्पूरी जयंती का आयोजन करते हैं। जबकि हम लोगऔर हमारे रहनुमा माननीय बाबू लालू प्रसाद यादव ,नेता तेजस्वी यादव ने कर्पूरी जी के सपनों को आगे बढ़ाया ।पिछड़ा अति पिछड़ा समाज को सम्मान दिया अधिकार दिया, जिसके बदौलत आज आपके समाज की बेटी इस काबिल है की नफरत फैलाने वालों से आंख में आंख मिलाकर बात करती है ।उठिए जागिए सही गलत को पहचानिए ।बच्चों को पढ़ाइए बिहार और केंद्र में अपना राज कम कीजिए।

अपनी विचारधारा के लोग को सतासीन करने के लिए आगे आईए।  कार्यक्रम को मथुरा ठाकुर, वैद्यनाथ ठाकुर, राजेश ठाकुर , राजद नेत्री  सावित्री देवी, प्रभु ठाकुर, लोचन ठाकुर, सच्चिदानंद ठाकुर शिक्षक, डॉ गौरव कुमार, डॉक्टर दिलीप ठाकुर ,रामविलास ठाकुर ,राम विनय ठाकुर, नंदन ठाकुर , मुखियाआलोक ललन भारती, संजय सुमन ,अरुण कुमार सिंह , नंदन कुमार ठाकुर,  राम प्रीति ठाकुर नंदलाल ठाकुर उप मुखिया रामेश्वर पासवान सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया और कर्पूरी जी के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता देवनंदन ठाकुर तथा मंच संचालन प्रोफेसर रविंद्र ठाकुर पप्पू ठाकुर ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत एमएलसी उर्मिला ठाकुर एवं आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।आयोजकों द्वारा आगत अतिथियों को अंग वस्त्र फूल माला एवं कलम डायरी से सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर खुदाबंदपुर एवं चेरिया बरियारपुर प्रखंड सैलून समिति के अधिकारियों का निर्वाचन किया गया ।

जिसमें सर्वसम्मति से नंदकिशोर ठाकुर को खोदाबंदपुर प्रखंड अध्यक्ष, सोनू ठाकुर को उपाध्यक्ष, रामनाथ ठाकुर सचिव ,पप्पू ठाकुर संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष दिनेश ठाकुर, सूचना मंत्री धर्मेंद्र ठाकुर, शिव शंकर ठाकुर संतोष ठाकुर पिंटू ठाकुर पंकज ठाकुर पर्वेक्षक नंदलाल ठाकुर ,संरक्षक राम विनय ठाकुर ,रणवीर ठाकुर राजाराम ठाकुर ,छोटू ठाकुर निर्वाचित हुए। जबकि चेरिया बरियारपुर प्रखंड के लिए प्रमोद ठाकुर अध्यक्ष, सौरभ ठाकुर सचिव ,कार्तिक ठाकुर सहसचिव,  उपाध्यक्ष देवनंदन ठाकुर, मनोज ठाकुर  कोषाध्यक्ष ,चंदन ठाकुर। भोला ठाकुर।,संगठन मंत्री तथा रामाशीष ठाकुर को संरक्षक निर्वाचित किया गया।

Share This Article