नालंदा पुलिस अधीक्षक ने दिखाई हरी झंडी
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग गश्ती परियोजना के तहत आज शनिवार को अत्याधुनिक हाईवे गश्ती वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ट्रैफिक डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया कि इन वाहनों का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना, यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाना और अपराध नियंत्रण सुनिश्चित करना है।
ये गश्ती वाहन स्पीड मॉनिटरिंग, एविडेंस कैमरा, गैस कटिंग मशीन और फोल्डेबल स्ट्रैचर जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इनकी सहायता से हाईवे पर ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के साथ दुर्घटनाओं की रोकथाम और आपातकालीन सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
खराब वाहन की स्थिति में मैकेनिक सहायता भी तुरंत प्रदान की जाएगी। इस पहल से नालंदा के राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रियों को बेहतर सुरक्षा और सुविधाएं मिलेंगी।
डीएनबी भारत डेस्क