चालक खलासी गिरफ्तार, चिप्स कुरकुरे की आड़ में छिपाकर लाया जा रहा था शराब,उत्पाद विभाग ने की कारवाई।
डीएनबी भारत डेस्क

होली के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने गिरियक थाना क्षेत्र के खराट मोड़ के पास एक पिकअप वैन से लगभग 900 लीटर विदेशी शराब बरामद की है।
जिसमें 1300 केन वियर और लगभग पांच सौ बोतल शराब को चिप्स और कुरकुरे के पैकेटों की आड़ में छिपाकर लाया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान पिकअप वैन के चालक और खलासी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उत्पाद विभाग की टीम ने पूरी सतर्कता के साथ छापेमारी कर इस अवैध शराब को जब्त किया।
उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि होली के मद्देनजर अवैध शराब तस्करी पर विशेष नजर रखी जा रही है और आगे भी ऐसी कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी।उत्पाद विभाग की इस करवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
डीएनबी भारत डेस्क