डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनवारीपुर पंचायत के चक्दुल्लम में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 48 पिस टेट्रा पैक विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में एस आई देवेंद्र कुमार सत्यार्थी एवं पुलिस बल ने गुप्त सूचना पर कारोबारी के घर पीछे केला बाड़ी से 180 एम एल का ऑफिसर च्वाइस कंपनी का 48 पीस टेट्रा विदेशी शराब जब्त किया।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।उसकी पहचान बनवारीपुर पंचायत के चकदुल्लम निवासी धनराज चौरसिया के 29 वर्षीय पुत्र शशि कुमार के रूप में की गई।उन्होंने बताया कि थाने में उत्पाद मद्य निषेध अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 301/25दर्ज कर आरोपी को व्यवहार न्यायालय बेगूसराय भेज दिया।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट