बेगूसराय पुलिस ने अलग-अलग मामले में छापेमारी कर तीन आरोपी को बंदूक, देशी राइफल, मास्केंट, देशी कट्टा समेत बाइक के साथ किया गिरफ्तार

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बेगूसराय पुलिस के लिए रविवार का दिन खास रहा। बेगूसराय की पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 9 असलहे के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस के द्वारा मुख्य आरोपी नंदलाल पासवान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पूरा मामला बलिया थाना क्षेत्र से संबंधित है। पहली घटना में बलिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में बलिया थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की जहां नंदलाल पासवान के घर से पुलिस ने एक देशी राइफल, एक देसी बंदूक, एक मास्केट, दो देसी कट्टा, एक तलवार एवं एक बाइक बरामद की।

बेगूसराय पुलिस ने अलग-अलग मामले में छापेमारी कर तीन आरोपी को बंदूक, देशी राइफल, मास्केंट, देशी कट्टा समेत बाइक के साथ किया गिरफ्तार 2हालांकि पुलिस की छापेमारी की सूचना मिलते ही गृह स्वामी नंदलाल पासवान मौके से फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बलिया थाना क्षेत्र के एन एच 31 पर वाहन चेकिंग के दौरान दो देशी पिस्तौल, चार मैगजीन, दो देसी कट्टा ,तीन मोबाइल एवं एक बाइक के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अपराधियों की पहचान खगड़िया जिला के पसराहा निवासी सत्यम कुमार, मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले मिथुन कुमार एवं बेगूसराय जिले के मटिहानी निवासी कन्हैया कुमार के रूप में की गई है ।

बेगूसराय पुलिस ने अलग-अलग मामले में छापेमारी कर तीन आरोपी को बंदूक, देशी राइफल, मास्केंट, देशी कट्टा समेत बाइक के साथ किया गिरफ्तार 3बताया जा रहा है कि बलिया थाने की पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए एन एच 31 पर वाहन चेकिंग चला रही थी। इसी क्रम में उक्त तीनों अपराधी बाइक से हथियार के साथ मुंगेर की ओर से आ रहे थे। पुलिस ने शक के आधार पर इनकी जांच पड़ताल शुरू की। तत्पश्चात हथियार मिलने के साथ ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को अंदेशा है की गिरफ्त में आए अपराधियों के द्वारा हथियार का कारोबार किया जाता है एवं कहीं से हथियार लाकर इन लोगों के द्वारा अपराधियों के हाथों बेची जाती है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है ।

Share This Article