समस्तीपुर में EOU का बड़ा एक्शन: रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के घर छापा, 5 लाख कैश और प्रॉपर्टी के कागज बरामद

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है जहां आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में राज्य की आर्थिक इकाई की टीम ने कार्रवाई की है। जिले के रोसरा में कार्यरत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र नाथ वर्मा के क्वार्टर पर छापेमारी  की है।

 इस दौरान टीम ने उनके घर से 5 लाख 600 रुपए नगद के अलावा विभिन्न कंपनियों की इंश्योरेंस की रसीद, घरेलू सामान खरीद का रसीद और कुछ प्रॉपर्टी के कागज भी बरामद किए हैं। टीम के सदस्य इसे अपने साथ लेते हुए पटना चले गए।छापेमारी का नेतृत्व कर रहे आर्थिक अपराध इकाई के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के बाद निगरानी थाने में मामला दर्ज किया गया था।

समस्तीपुर में EOU का बड़ा एक्शन: रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के घर छापा, 5 लाख कैश और प्रॉपर्टी के कागज बरामद 2उनके पटना स्थित पैतृक आवास पर भी छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि टीम जब रोसरा पहुंची तो नगर परिषद कार्यालय के पास एक होटल के स्थित उनका क्वार्टर बंद था। जिसके मजिस्ट्रेट को बुलाकर ताला तोड़ा गया। वह कार्यालय पर नहीं थे। कर्मियों ने कहा है कि वह छुट्टी पर हैं।

 समस्तीपुर में EOU का बड़ा एक्शन: रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के घर छापा, 5 लाख कैश और प्रॉपर्टी के कागज बरामद 3क्वार्टर की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान उनके घर से नगद राशि बरामद की गई। करीब 4 घंटे तक उनके घर की तलाशी ली गई। छापेमारी के दौरान कई अन्य महत्वपूर्ण कागजात भी बरामद किए गए हैं।

Share This Article