Header ads

खोदावन्दपुर में स्वच्छता कर्मियों के लिये स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन के सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र के स्वच्छता कर्मियों के लिये स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

खोदावन्दपुर में स्वच्छता कर्मियों के लिये स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 2आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन, सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वर्षा कुमारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सत्यदर्शी कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य उत्प्रेरक वकील मोची एवं प्रखंड स्वच्छता समन्वयक नीरज कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।

खोदावन्दपुर में स्वच्छता कर्मियों के लिये स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 3इस मौके पर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि मिशन स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत 17 सितंबर से आगामी दो अक्टूबर तक चलेगा। इसी कार्यक्रम के तहत खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों के लिये स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।

- Advertisement -
Header ads

खोदावन्दपुर में स्वच्छता कर्मियों के लिये स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 4वहीं चिकित्सा पदाधिकारी वर्षा कुमारी ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर में कुल 155 स्वच्छता कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी एवं मुफ्त में दवा भी उपलब्ध करवायी गयी। कार्यक्रम में जीएनएम सुनील कुमार, भीखम चंद, एएनएम प्रतिमा कुमारी, एसटीएस प्रमोद कुमार, आयुष्मान मित्र विशाल कुमार, सुनील कुमार सहित अनेक स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

 

Share This Article