डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड के हाई स्कूल मेहदौली, पालीडीह, कन्या महेशपुर, मिडिल स्कूल दामोदरपुर हिंदी,अतरुआ,संजात,काजी रसलपुर,प्रखंड कॉलोनी सहित अन्य स्कूलों में बच्चों को निमोनिया एवं सर्दी खांसी, जुकाम, आंख एवं त्वचा में होने वाले संक्रमण एवं चेचक से खतरे तथा इसके बचाव के उपाय की जानकारियां दी गयी।
इस दौरान फोकल शिक्षक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इन दिनों सर्दी, खांसी, जुकाम बढ़ रहें हैं। इन बीमारियों से बचने के लिए नींबू और इलायची का मिश्रण बनाकर आधा चम्मच शहद मिलाकर दो बार सेवन करने से खांसी जुकाम से काफी राहत मिलता है। गर्म पानी का सेवन से गले मे जमा कफ खुल जाता है। बच्चों को निमोनिया से बचाव के लिए सावधानी और परहेज की सलाह दी।
निमोनिया से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है।वहीं चेचक के संक्रमण से बचाव के लिए साफ-सफाई पर ध्यान देने व संक्रमण होने पर समुचित इलाज कराने सहित कई सुझाव व उपाय बताए गए।मौके पर प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह,प्रमोद कुमार साह,अवधेश कुमार,विश्वनाथ साह, शिक्षक नीतू, आभा, नुपूर, अजनीश,अमर शंकर,नितेश,रिंकू आदि मौजूद थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट