ऊर्जावान कर्मचारियों की कर्मठता एवं प्रतिबद्धता से ही एनटीपीसी राष्ट्रीय प्रगति हेतु विद्युत उत्पादन कार्य में सबसे अव्वल- रामाकांत पान्डा

DNB Bharat

एनटीपीसी बरौनी स्टेज 2 के प्रशानिक भवन में मनाया गया एनटीपीसी का स्थापना दिवस।

डीएनबी भारत डेस्क 

एनटीपीसी बरौनी के स्टेज-2 के प्रशासनिक भवन परिसर में सोमवार को एनटीपीसी का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि रमाकांत पांडा (एनटीपीसी बरौनी, परियोजना प्रमुख) द्वारा एनटीपीसी झंडोत्तोलन के साथ विधिवत किया गया। जिसके पूर्व सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा एनटीपीसी गीत- “अंधकार की घोर निशा में, ज्योति किरण हम बनकर आये” गाया गया।

- Sponsored Ads-

ऊर्जावान कर्मचारियों की कर्मठता एवं प्रतिबद्धता से ही एनटीपीसी राष्ट्रीय प्रगति हेतु विद्युत उत्पादन कार्य में सबसे अव्वल- रामाकांत पान्डा 2वहीं कार्यक्रम के दौरान परियोजना प्रमुख रमाकांत पंडा ने अपने संबोधन में सभी एकत्रित कर्मचारियों को एनटीपीसी के स्थापना दिवस में बधाई देते हुये कहा कि, ऊर्जावान कर्मचारियों की कर्मठता एवं प्रतिबद्धता के कारण ही आज एनटीपीसी राष्ट्रीय कि प्रगति हेतु विद्युत उत्पादन के कार्य में सबसे पहले स्थान में आता है। उन्होंने अपने संबोधन में एनटीपीसी लिमिटेड के उपलब्धियां एवं प्रदर्शन और एनटीपीसी बरौनी की विभिन्न उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। वहीं‌ इस अवसर पर मैत्री लेडिज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती नीवा पंडा, एनटीपीसी बरौनी के वरिष्ठ अधिकारी एवं सभी विभागाध्यक्ष और कर्मचारी उपस्थित थे।

ऊर्जावान कर्मचारियों की कर्मठता एवं प्रतिबद्धता से ही एनटीपीसी राष्ट्रीय प्रगति हेतु विद्युत उत्पादन कार्य में सबसे अव्वल- रामाकांत पान्डा 3

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर 

Share This Article