डीएनबी भारत डेस्क
प्रगति यात्रा के तीसरे चरण मे आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेगूसराय पहुंच रहे हैं जहां वह तकरीबन 1500 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे । इसको लेकर बेगूसराय जिले को पूरी तरह सुसज्जित किया गया है। सर्वप्रथम मुख्यमंत्री मनियप्पा में पंचायत सरकार भवन, तालाब, जल मीनार, सहित कई सड़क का उद्घाटन करेंगे तो वही मंझौल में बरसों से प्रतीक्षारत अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे ।
जिससे उस क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी खुशी देखी जा रही है। तो वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कारगिल विजय सभा भवन में पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे जहां वह जिले में चल रही विकास की योजनाओं का जायजा लेंगे एवं पदाधिकारी से जानकारी भी लेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री के द्वारा इतनी बड़ी राशि बेगूसराय जिले को दी गई है और निश्चित रूप से आगे भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बेगूसराय जिले का सर्वांगीण विकास किया जाएगा।
डीएनबी भारत डेस्क