बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के दादुपुर पंचायत की घटना
डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के दादूपुर पंचायत वार्ड संख्या 7 के भगवानपुर गांव में मंगलवार की शाम खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में सात फूस का घर समेत घर में रखा हजारो रुपये का समान जलकर राख हो गया। आगलगी की घटना में घर में फंसे सभी लोगों को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया। अग्नि पीडितो में पूजा देवी पति अजीत साह, विमला देवी पति विभीषण साह, प्रमिला देवी पति लोरिक साह, पिंकी देवी पति प्रमोद साह, सीता देवी पति चुनचुन साह, रेखा देवी पति सलख साह तथा रिंकी देवी पति राहुल साह शामिल है।
परिजनों ने बताया कि हम लोग अपने खेत से काम करके आए थे और खाना बना रहे थे। तभी चूल्हे की चिंगारी से फूस के घर में आग पकर लिया । जब तक कुछ समझ पाते तेज हवा के कारण आग की चिंगारी दूर तक फैल गई। और देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया । देखते ही देखते सात फूस के घर को अपने आगोश में लिया । आग की लपटे देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। ग्रामीणों ने आग लगने की घटना की सूचना दमकल टीम को दिया। जब तक दमकल कर्मी घटना स्थल पर पहुंचते तब तक ग्रामीणों के द्वारा मोटर,पम्प सेट,चापाकल से भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग लगने के कारण घर में रखा अनाज, कपड़ा,जमीन का दस्तावेज समेत हजारों रुपए नगदी भी जल गया। घटना को लेकर मुखिया प्रतिनिधि जगदीश राय उर्फ मुन्ना, भाकपा नेता राजेश शर्मा, पंसस कमल पासवान पैक्स अध्यक्ष दीपक कुमार ने स्थानीय प्रशासन से अग्नि पिडित परिवार के लिए मुआवजे की मांग किया। घटना को लेकर अंचलाधिकारी प्रीतम गौतम ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवार के बीच प्लास्टिक का वितरण किया गया है जांचोपरांत उचित मुआवजा दिया जाएगा।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट