भाई बनकर आता था प्रेमी,दो बच्चे के साथ अपने प्रेमिका महिला को लेकर हुआ था फरार,चार माह बाद पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण

DNB BHARAT DESK

बार बार प्रेमी भाई बनकर प्रेमिका से मिलने पहुंचता था उसके ससुराल

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत के रचियाही गांव से चार माह पूर्व दो बच्चे के साथ प्रेमी संग भागी महिला ने पुलिस दबिस के कारण दलसिंहसराय थाने में किया आत्मसमर्पण किया है। दलसिंहसराय की पुलिस द्वारा सूचना दिये जाने पर बछवाड़ा पुलिस ने महिला को अपने कब्जे में लेकर पुछताछ के उपरांत 164 के व्यान हेतू न्याययिक हिरासत बेगूसराय भेज दिया।भाई बनकर आता था प्रेमी,दो बच्चे के साथ अपने प्रेमिका महिला को लेकर हुआ था फरार,चार माह बाद पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण 2 बताते चले कि रसीदपुर पंचायत के रचियाही गांव निवासी अरूण पासवान का पुत्र पंकज पासवान ने विगत 8 अगस्त 2022 को बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी को घर से गायब होने की शिकायत की थी। उन्होने अपने आवेदन में कहा कि समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के असीनचक गांव निवासी गंगू पासवान का पुत्र कृष्ण कांत कुमार बराबर मेरे घर आया करता था। भाई बनकर आता था प्रेमी,दो बच्चे के साथ अपने प्रेमिका महिला को लेकर हुआ था फरार,चार माह बाद पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण 3उक्त व्यक्ति मेरी पत्नी को बहन कहता था। उसी व्यक्ति ने अपने माता पिता के सहयोग से घर में रखा जेवर व नगद रुपया तथा एक पुत्र व एक पुत्री के साथ बहला फुसलाकर फरार हो गया। मामले को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष अरविदं कुमार सुमन ने बताया कि उक्त महिला दलसिंहसराय थाना में आत्मसमर्पण करने के उपरांत बछवाड़ा थाना लाया गया। महिला से पुछताछ के बाद 164 के व्यान हेतू न्याययिक हिरासत भेजा गया है। न्याययलय के आदेशानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी

- Sponsored Ads-

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा से संवादाता “सुजीत कुमार”

Share This Article