नालंदा: ट्रक और टेलर की जबरदस्त टक्कर में ट्रक चालक की हुई मौत, चालक ट्रक के अंदर फंसा

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

चंडी थाना क्षेत्र के गौढ़ापर गांव के पास बिहटा-सरमेरा टू-लेन पर ट्रक और टेलर की टक्कर में ट्रक चालक की मौत हो गई।  मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिला के अरविंद यादव के रूप में की गई है। घटना के सम्बंध में मृतक के परिजन ने बताया कि अरविंद यादव ट्रक लेकर मोतिहारी से शेखपुरा गिट्टी लाने जा रहे थे।

नालंदा: ट्रक और टेलर की जबरदस्त टक्कर में ट्रक चालक की हुई मौत, चालक ट्रक के अंदर फंसा 2तभी बिहटा-सरमेरा टू-लेंन पर विपरीत दिशा से आ रही ट्रेलर में चकमा दे दिया। जिसके कारण दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। जबकी अरविंद यादव ट्रक की केबिन में ही फंस गया और दम तोड़ दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। ट्रक चालक को बाहर निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी।

नालंदा: ट्रक और टेलर की जबरदस्त टक्कर में ट्रक चालक की हुई मौत, चालक ट्रक के अंदर फंसा 3इसके उपरांत कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के अंदर फंसे अरविंद यादव को बाहर निकाला गया। ट्रक चालक के पास मिले पहचान पत्र के आधार पर परिजनों को घटना की जानकारी दी गई।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

Share This Article