नालंदा: बरसात के कारण जर्जर मकान हुआ पूरी तरह से ध्वस्त, मलबे के अंदर दबकर दादी और दो पोता गंभीर रूप से जख्मी, इलाज के क्रम में हुई दादी और एक पोते की मौत, एक अन्य पोता इलाजरत

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

रहुई प्रखंड के इमामगंज गांव में मंगलवार की रात बड़ा हादसा हो गया। गांव में 60 साल पुराने जर्जर मकान का छत अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। इस घटना में घर के तीन सदस्य मलबे में दब गए। हादसे में दादी और पोते की मौत हो गई, जबकि एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।

नालंदा: बरसात के कारण जर्जर मकान हुआ पूरी तरह से ध्वस्त, मलबे के अंदर दबकर दादी और दो पोता गंभीर रूप से जख्मी, इलाज के क्रम में हुई दादी और एक पोते की मौत, एक अन्य पोता इलाजरत 2मृतकों की पहचान 14 वर्षीय आशीष कुमार और उसकी दादी फुलिया देवी के रूप में हुई है। वहीं आशीष का छोटा भाई निरंजन कुमार (12 वर्ष) घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।परिजनों ने बताया कि रात में दोनों बच्चे अपनी दादी के साथ सोए हुए थे। 

नालंदा: बरसात के कारण जर्जर मकान हुआ पूरी तरह से ध्वस्त, मलबे के अंदर दबकर दादी और दो पोता गंभीर रूप से जख्मी, इलाज के क्रम में हुई दादी और एक पोते की मौत, एक अन्य पोता इलाजरत 3अचानक जोरदार आवाज के साथ छत भरभराकर गिर गई।जिससे तीनों मलबे में दब गए। शोर सुनकर जब घर के लोग और आसपास के ग्रामीण पहुंचे तो सभी को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए पहले बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल ले जाया गया।

 नालंदा: बरसात के कारण जर्जर मकान हुआ पूरी तरह से ध्वस्त, मलबे के अंदर दबकर दादी और दो पोता गंभीर रूप से जख्मी, इलाज के क्रम में हुई दादी और एक पोते की मौत, एक अन्य पोता इलाजरत 4वहां से बेहतर उपचार के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के दौरान आशीष और उसकी दादी की मौत हो गईं।बताया जाता है मकान करीब साठ साल पुराना था।

Share This Article