रहूंई थाना क्षेत्र के इमामगंज की घटना।
डीएनबी भारत डेस्क

रहुई प्रखंड के इमामगंज गांव में मंगलवार की रात बड़ा हादसा हो गया। गांव में 60 साल पुराने जर्जर मकान का छत अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। इस घटना में घर के तीन सदस्य मलबे में दब गए। हादसे में दादी और पोते की मौत हो गई, जबकि एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान 14 वर्षीय आशीष कुमार और उसकी दादी फुलिया देवी के रूप में हुई है। वहीं आशीष का छोटा भाई निरंजन कुमार (12 वर्ष) घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।परिजनों ने बताया कि रात में दोनों बच्चे अपनी दादी के साथ सोए हुए थे।
अचानक जोरदार आवाज के साथ छत भरभराकर गिर गई।जिससे तीनों मलबे में दब गए। शोर सुनकर जब घर के लोग और आसपास के ग्रामीण पहुंचे तो सभी को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए पहले बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल ले जाया गया।
वहां से बेहतर उपचार के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के दौरान आशीष और उसकी दादी की मौत हो गईं।बताया जाता है मकान करीब साठ साल पुराना था।
डीएनबी भारत डेस्क