शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन की घटना
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक दर्दनाक हादसे में ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरकर एक युवक की मौत हो गई। घटना बछवारा रेल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर जिला अवस्थित शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन की है। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के प्यारेपुर निवासी दुखन राय के पुत्र राकेश कुमार राय के रूप में की गई है।
परिजनों ने बताया कि रविवार को उक्त युवक आनंद विहार स्पेशल ट्रेन से मजदूरी करने के लिए दिल्ली जा रहा था। इसी क्रम में भीड़ अधिक होने की वजह से उसका पैर फिसल गया और वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
परिजनों को मोबाइल के माध्यम से घटना की जानकारी हुई तब परिजनों ने मृतक की शिनाख्त राकेश कुमार राय के रूप में की। फिलहाल बछवारा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क