घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजौरा के पास की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में लगातार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल पर सवार पति और पत्नी को कुचल दिया। हादसे में में महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में पति बाल बाल बच गए। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजौरा के पास की है।मृत महिला की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के मंझौल गांव के रहने वाले संजीत शाह की पत्नी पार्वती देवी के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में पति संजीत शाह बताया है कि बेगूसराय से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर मंझौल जा रहे थे तभी राजोरा के पास तेज रफ्तार ट्रक पीछे से धक्का मार दिया। हादसा इतना जबरदस्त था की मोटरसाइकिल पर बेटी पत्नी नीचे गिर गई। नीचे गिरने के बाद तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचलते हुए मौके से फरार हो गया।
हालांकि इस हादसे में पत्नी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि हादसे में पति बाल बाल बच गए। घटना के बाद मौके पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गया। वहीं लोगों ने इस घटना की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी मौके पर मुफस्सिल थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
डीएनबी भारत डेस्क