जिलाधिकारी बेगूसराय तुषार सिंगला ने बछवाड़ा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे योजनाओं का किया निरीक्षण

DNB BHARAT DESK
- Sponsored Ads-


बेगूसराय जिला पदाधिकारी, बेगूसराय श्री तुषार सिंगला ने गुरूवार को बछवाड़ा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों मे संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता समेत विभिन्न विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. जिलाधिकारी ने बछवाड़ा प्रखंड-सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया,साथ ही प्रखंड परिसर में बन रहे खेल मैदान, निर्माणाधीन जीविका भवन, जीविका द्वारा संचालित सामुदायिक लाइब्रेरी एवं प्लास्टिक अपशिश्ट प्रबंधन इकाई का निरीक्षण किया गया.

जिलाधिकारी बेगूसराय तुषार सिंगला ने बछवाड़ा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे योजनाओं का किया निरीक्षण 2उन्होंने कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को खेल मैदान के रनिंग ट्रैक को चौड़ा करने, निर्माणाधीन जीविका भवन को संबंधित संवेदक को ससमय कार्य पूर्ण करने तथा लाइब्रेरी में किताबों की संख्या बढाने का निर्देश दिया. रानी एक पंचायत में निर्मित पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण करते हुए पंचायत सचिव व मुखिया को पंचायत सरकार भवन को साफ सुथरा रखने व सभी पंचायत स्तरीय कर्मी को नियमित पंचायत आने का निर्देश दिया गया.

जिलाधिकारी बेगूसराय तुषार सिंगला ने बछवाड़ा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे योजनाओं का किया निरीक्षण 3वही जिला पदाधिकारी द्वारा झमटिया घाट का निरीक्षण किया गया तथा वहां उपस्थित आमजनों से उनकी समस्याओं को सुना. लोगों ने बताया कि यहां पर गंगा स्नान करने हेतु काफी भीड़ लगती है, जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा बैरिकेटिंग करने, घाटों की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण करने एवं चेंजिंग रूम बनाने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया. वही रानी तीन पंचायत पहुंचकर रानी तीन पंचायत में संचालित हेल्थ एंड वेल्नेस सेंटर, निर्माणाधीन स्वास्थ्य उपकेन्द्र एवं पंचायत सरकार भवन हेतु चयनित स्थल का निरीक्षण किया गया.

जिलाधिकारी बेगूसराय तुषार सिंगला ने बछवाड़ा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे योजनाओं का किया निरीक्षण 4जिलाधिकारी द्वारा उपस्वास्थ्य केन्द्र का कार्य ससमय पूर्ण करवाने तथा पंचायत सरकार भवन का निर्माण भी शीघ्र चालू कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. रानी तीन पंचायत के सामुदायिक भवन का भी जिला पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया तथा वहां मौजूद वार्ड संख्या 3 एवं 4 के महादलित लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी लेते हुए अविलंब संबंधित पदाधिकारी को समाधान कराने का निर्देश दिया. उन्होंने रानी तीन पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रानी पश्चिमी के परिसर में बने खेल मैदान, स्मार्ट क्लॉस में उपलब्ध सुविधा का निरीक्षण किया तथा वहां मध्याहन भोजन खाते हुए बच्चों से मिलकर खाने की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की.

जिलाधिकारी बेगूसराय तुषार सिंगला ने बछवाड़ा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे योजनाओं का किया निरीक्षण 5जिला पदाधिकारी द्वारा समय-समय पर रोस्टर बनाकर सभी विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. मनरेगा द्वारा निर्मित गोलाघाट सीढ़ी का उदघाटन जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया साथ ही बगल में स्थित छट घाट का भी निरीक्षण भी किया गया. रानी तीन पंचायत से फतेहा पंचायत पहुंचकर निर्माणाधीन उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं खेल मैदान का निरीक्षण किया गया.वहीं चिरंजीवीपुर पंचायत में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय चकिया तथा चिरंजीवीपुर में प्लस टू विद्यालय के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया. संबंधित पदाधिकारियों को यथाशीघ्र कार्य को पूर्ण कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया.

जिलाधिकारी बेगूसराय तुषार सिंगला ने बछवाड़ा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे योजनाओं का किया निरीक्षण 6मौके पर उप विकास आयुक्त अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा राकेश कुमार,, बीडीओ अभिषेक राज,सीओ प्रीतम गौतम, बीइओ निर्मला कुमारी,सीएस अशोक कुमार,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मनोज कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी सुबोध कुमार,कृषि पदाधिकारी कन्हैया राम, पंचायती राज पदाधिकारी विश्वनाथ सिंह,एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।बाद में जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधि व् पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक कर विभिन्न समस्याओ की जानकारी ली और कई दिशा निर्देश दिये .

जिलाधिकारी बेगूसराय तुषार सिंगला ने बछवाड़ा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे योजनाओं का किया निरीक्षण 7फतेहा पंचायत से निकलकर दियारे इलाके के चमथा दो पंचायत में त्रिवेणी महाविद्यालय के समीप बन रहे सीढ़ी घाट का निरीक्षण किया. जिला पदाधिकारी ने गंगा घाट की उड़ाही कराने का निर्देश दिया. उन्होंने डब्लूपीयू का उदघाटन करते हुए
आयुष्मान हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर परिसर में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए चिन्हित जमीन का निरीक्षण किया तथा निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण कर निर्माण कार्य को ससमय पूरा करने का निदेश दिया गया. वही उन्होंने चमथा दो पंचायत एवं चमथा तीन पंचायत के बार्डर पर ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा निर्माण कराये जाने वाले सड़क का निरीक्षण किया. संबंधित पदाधिकारी को निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कहीं. निरीक्षण के उपरांत प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि के साथ विभिन्न विकास योजनाओं कासमीक्षा बैठक किया.

Share This Article