बेगूसराय सिविल सर्जन ने पीएचसी भगवानपुर का किया निरीक्षण, अवैध वसूली और जेनरेटर लापरवाही पर कार्रवाई के संकेत

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

शुक्रवार को सिविल सर्जन बेगूसराय ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) भगवानपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के संचालन की समीक्षा भी की गई। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं व्यवस्थित और उपलब्ध पाई गईं, हालांकि लाभार्थियों की संख्या अपेक्षाकृत कम दर्ज की गई।

निरीक्षण के दौरान टॉर्च की रोशनी में मरीज का स्टिच किए जाने की शिकायत पर सिविल सर्जन ने संवेदक से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा कि अगर जेनरेटर सुविधा बाधित रहने को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो संबंधित निविदा रद्द की जाएगी।

बेगूसराय सिविल सर्जन ने पीएचसी भगवानपुर का किया निरीक्षण, अवैध वसूली और जेनरेटर लापरवाही पर कार्रवाई के संकेत 2हीं प्रसूता से अवैध वसूली की शिकायत पर उन्होंने बताया कि मामले की जांच की गई है। शिकायतकर्ता ने घटना की पुष्टि की है, हालांकि आगे कार्रवाई न करने की मांग की है। जिस एएनएम पर आरोप है, वह ड्यूटी पर थीं लेकिन निरीक्षण के दौरान मौजूद नहीं थीं। उन्हें अगले दिन पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई तय होगी।

सिविल सर्जन ने स्पष्ट कहा कि प्रसव सेवाओं में किसी भी प्रकार की अवैध वसूली पूरी तरह गलत है। सरकार की ओर से सभी प्रसव संबंधी सेवाएं मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध हैं।

बेगूसराय सिविल सर्जन ने पीएचसी भगवानपुर का किया निरीक्षण, अवैध वसूली और जेनरेटर लापरवाही पर कार्रवाई के संकेत 3निरीक्षण के दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ. दिलीप कुमार, बीएमसी उदय शंकर, परिवार कल्याण काउंसलर नियति कुमारी मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद ।

Share This Article