बीडीओ ने किया गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के वीरपुर वीडियो पंकज कुमार शक्ति धर के द्वारा मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग के और जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर आगामी चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र के नौला, डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर और पर्रा पंचायत में गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण किया।

- Sponsored Ads-

बीडीओ ने किया गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण 2बीडीओ ने किया गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण 3इस दौरान बीएलओ के द्वारा घर घर जाकर गृह स्वामीयों से मुलाकात कर व्यस्क लोगों की गण्ना से संबंधित फाॅर्म उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही गृह स्वामी के द्वारा सत्यापित फाॅर्म भी संकलन किया जा रहा है।

बीडीओ ने किया गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण 4इसके लिए पदाधिकारियों ने अपने अपने आवंटित क्षेत्रों में जा कर मतदाताओं के उत्साह को बढ़ाते हुए सभी बीएलओ को सहयोग करने से संबंधित अपिल करते हुए आग्रह किया है कि सभी लोग इस मतदाता पुनरीक्षण कार्यों में सहयोग कर देश हित के लिए पुन का कार्य करें।

Share This Article