डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर वीडियो पंकज कुमार शक्ति धर के द्वारा मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग के और जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर आगामी चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र के नौला, डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर और पर्रा पंचायत में गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण किया।

इस दौरान बीएलओ के द्वारा घर घर जाकर गृह स्वामीयों से मुलाकात कर व्यस्क लोगों की गण्ना से संबंधित फाॅर्म उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही गृह स्वामी के द्वारा सत्यापित फाॅर्म भी संकलन किया जा रहा है।
इसके लिए पदाधिकारियों ने अपने अपने आवंटित क्षेत्रों में जा कर मतदाताओं के उत्साह को बढ़ाते हुए सभी बीएलओ को सहयोग करने से संबंधित अपिल करते हुए आग्रह किया है कि सभी लोग इस मतदाता पुनरीक्षण कार्यों में सहयोग कर देश हित के लिए पुन का कार्य करें।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट