सड़क सुरक्षा के प्रति पुलिस ने आमजनों को किया जागरूक, प्रभात फेरी निकाल कर किया जन जागरण

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में बुधवार की सुबह सड़क सुरक्षा सप्ताह पखवाड़ा के तहत खुदावनपुर पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों के साथ लोगों को जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी किया गया ।लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया । जन जागरण का नेतृत्व थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने किया ।प्रखंड के किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारा बरियारपुर से निकाला  जुलूस वरियारपुर पश्चिमी, सदर बाजार, गोर्बाधा, एस एच 55 के रास्ते तारा चौक, तारा सर्कल, बरियारपुर पूर्वी  होते हुए नगर भ्रमण कर पुनः विद्यालय परिसर लौट कर संपन्न हो गया ।

- Sponsored Ads-

सड़क सुरक्षा के प्रति पुलिस ने आमजनों को किया जागरूक, प्रभात फेरी निकाल कर किया जन जागरण 2इस दौरान थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने लोगों को नशा उन्मूलन, बाल विवाह पर रोक ,सड़क पर बाएं साइड चलने, चार चक्का चलाते समय बेल्ट लगाने, बाइक चलाते समय हेमलेट का उपयोग करने, किसी प्रकार का नशा सेवन कर गाड़ी नहीं चलने ,गाड़ी निर्धारित स्पीड में ही चलने, गाड़ी पर क्षमता से अधिक लोगों को स्वर नहीं करने, सहित अनेक सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक किया।

सड़क सुरक्षा के प्रति पुलिस ने आमजनों को किया जागरूक, प्रभात फेरी निकाल कर किया जन जागरण 3उन्होंने आम लोगों को जागरूक किया कि कोई व्यक्ति यदि दुर्घटनाग्रस्त है तो आप बिना देर किए उसे निकट के अस्पताल में पहुंचाएं पुलिस आपका सहयोग करेगी ।आप पर कोई तदनात्मक कार्रवाई नहीं करेगी , वलकी आपको सम्मानित करेगी ।प्रभात फेरी में किसान प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार, शिक्षक रोहित कुमार ,मनोज कुमार, पूनम पूर्वे ,स्थानीय जनप्रतिनिधि गण एस आई दिलीप कुमार दिवाकर एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Share This Article