लीडर इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में कार्यक्रम का किया गया आयोजन
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर, 7 अगस्त 2025 — लीडर इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, समस्तीपुर में विश्व स्तनपान सप्ताह (1 से 7 अगस्त) के अंतर्गत 7 अगस्त को एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में स्तनपान के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाना एवं मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना था।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की चेयरपर्सन मोनी रानी के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने छात्रों को स्तनपान के सामाजिक, शारीरिक एवं भावनात्मक पक्षों की जानकारी दी और इस विषय पर खुले विचार-विमर्श की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया गया कि स्तनपान शिशु के लिए जीवन की पहली और सबसे संपूर्ण पोषण प्रणाली है, जो न केवल शिशु को संक्रमण से बचाता है, बल्कि उसकी संज्ञानात्मक क्षमताओं के विकास में भी सहायक होता है। साथ ही, यह मां के लिए भी स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है, जैसे कि प्रसवोत्तर रक्तस्राव की रोकथाम और स्तन कैंसर की संभावना में कमी।
छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता और नाटक के माध्यम से स्तनपान से संबंधित मुद्दों को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया। इन प्रस्तुतियों में समाज में फैली भ्रांतियों, शहरीकरण के कारण स्तनपान में आती चुनौतियों और समाधान को प्रभावशाली तरीके से दिखाया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्राचार्य ने उपस्थित सभी को समाज में स्तनपान को लेकर जागरूकता फैलाने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर ने न केवल छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को प्रबल किया, बल्कि एक स्वस्थ समाज निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम भी सिद्ध हुआ।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट