मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पान गाछी के पास की है
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में अपराधियों का तांडव लगातार देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में बेख़ौफ़ अपराधियों ने लूटपाट करने के दौरान स्वर्ण व्यवसाय को गोली मार कर घायल कर दिया। साथ ही साथ अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसाय से नगद रुपया और सोने की जेवरात की लूट कर मौके से फरार हो गया। वही गोली लगने से गंभीर रूप से घायल स्वर्ण व्यवसाय को इलाज के लिए बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है।
यह पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पान गाछी के पास की है। घायल स्वर्ण व्यवसाय की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी काली स्थान पास के रहने वाले विपिन ठाकुर का पुत्र दीपक ठाकुर के रूप में की गई है। घटना के संबंध में घायल दीपक ठाकुर ने बताया है कि हेमरा चौक पर सोना चांदी का दुकान है। और सोमवार की रात सोना चांदी का दुकान बंद कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे तभी पान गाची के पास तीन की संख्या में अपराधी आया और हथियार निकाल कर लूटपाट करने लगा।
उन्होंने बताया है कि लूटपाट करने के दौरान ही अपराधियों ने गोली मार दिया। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। और मोटरसाइकिल का डिक्की तोड़कर अपराधियों ने 50 हज़ार नगद और सोने की जेवरात एवं दुकान का चाबी सहित कीमती कागजात लौटकर हथियार लहराते हुए फरार हो गया। हालांकि इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाना पुलिस को दी।
मौके पर मुफस्सिल थाने के पुलिस पहुंचकर घायल अवस्था में स्वर्ण व्यवसाय को इलाज के लिए बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। फिलहाल जिस तरीके से अपराधीयों के द्वारा स्वर्ण व्यवसाय के साथ लूटपाट करने के दौरान गोली मार कर घायल कर दिया गया है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि अपराधियों के बीच पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है।
डीएनबी भारत डेस्क