Header ads

प्रोबेशनर बीडीओ ने कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं का योजना बार किया समीक्षा

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले के बरौनी में प्रोबेशनर बीडीओ मो फरीद अहमद ने गुरुवार को ई किसान भवन प्रांगण में समीक्षा बैठक आयोजित कर किसानों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाएं,देय अनुदान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, कृषि यांत्रिकीकरण,रबी बीच वितरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, उद्यान योजना, जैविक कोरिडोर एवं आत्मा सहित कई अन्य प्रमुख योजनाओं का समीक्षा किया। बैठक में उपस्थित रहे प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने कृषि विभाग अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-2025 में संचालित सभी योजनाओं का बिन्दु बार जानकारी प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर दिया।

प्रोबेशनर बीडीओ ने कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं का योजना बार किया समीक्षा 2जिसमें प्रोबेशनर बीडीओ ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का अद्यतन प्रतिवेदन पर चर्चा किया। जिसमें बीएओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना में चालू वित्तीय वर्ष में 178 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है। आगे उन्होंने मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर चर्चा किया। जिसमें बीएओ ने बताया प्रतिवेदन के आधार पर बताया कि मिट्टी नमूना प्राप्ति का लक्ष्य एवं निर्मित ग्रीड तथा भेजे गए मिट्टी नमूना की संख्या -1569, उपलब्ध कराए गए एवं वितरित मृदा स्वास्थ्य कार्ड की संख्या -370 और अवशेष कार्ड की संख्या -1199 है। जैविक कोरिडोर से संदर्भित जानकारी देते हुए कहा कि नींगा पंचायत के नींगा गांव में जैविक कृषि उत्पादक समूह है।

- Advertisement -
Header ads

प्रोबेशनर बीडीओ ने कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं का योजना बार किया समीक्षा 3शेष सभी योजनाओं पर भी विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त किया प्रोबेशनर बीडीओ मो फरीद अहमद ने। मौके पर बीएओ विजय कुमार सिंह, जेएसएस पंकज कुमार, ए सी निकेश कुमार, नवीन कुमार, राजीव कुमार, अजीत वर्मा, राकेश कुमार, बीटीएम कुन्दन कुमार, एटीएम ज्ञानेश्वर कुमार, भावना कुमारी, लेखापाल अभिमन्यु कुमार, किसान सलाहकार श्याम कुमार,राज कुमार, रॉकी कुमार, केशव कुमार, नीरज कुमार , शशि कुमार, राजीव कुमार, कार्यपालक सहायक विनीता कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Share This Article