बेहतर व तत्काल सेवा के लिए बरौनी में एम्बुलेंस कर्मी हर समय रहते हैं तत्पर, एम्बुलेंस एवं स्वास्थ्य कर्मियों के लिए हॉट लाइन नम्बर -06126733700 हर समय उपलब्ध रहेगी।
डीएनबी भारत डेस्क

एम्बुलेंस सेवा एक इमरजेंसी सेवा है और यह जीवन रक्षक प्रणाली से लैस रहता है। एम्बुलेंस सेवा पाने के लिए तुरंत डायल करें -102, तथा एम्बुलेंस कर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मी, आशा कार्यकर्ता अविलम्ब सेवा के लिए जेन प्लस पटना के हॉट लाइन नम्बर -06126733700 पर डायल कर एम्बुलेंस बुकिंग करा सकते हैं। दोनों ही नम्बर-24X7 कार्यरत रहता है। उक्त बातें जेन प्लस बेगूसराय के क्लस्टर लीडर शुभ कल्याण ने आशा कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों तथा एम्बुलेंस कर्मियों को संदेश देते हुए कहा। उन्होंने कहा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी में कार्यरत तीन एम्बुलेंस के सभी एम्बुलेंस कर्मी सेवा देने में काफी तत्पर रहता है।
बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के 15 पंचायत एवं नगर परिषद बीहट शहरी क्षेत्रों के 40 वार्ड के लिए तीन एम्बुलेंस कार्यरत है। जिसपर प्रत्येक वाहनों पर शिफ्ट अनुसार एम्बुलेंस कर्मी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। एक समय में 6 स्टाफ ऑन ड्यूटी पर रहते हैं ।जिसमें तीन इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन तथा तीन पायलट होते हैं। प्रत्येक वाहनों का कॉल रेट बढ़े और बेहतर से बेहतर अल्प समय में एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध हो इसका गारंटी बरौनी पीएचसी में तैनात हमारे एम्बुलेंस कर्मी देते हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के राज्य स्वास्थ्य समिति पटना तथा जेन प्लस पटना से प्राप्त निर्देशों का यहां अक्षरशः पालन किया जाता है और लगभग सभी एम्बुलेंस कर्मी ड्रेस कोड मेनटेन करते हैं।
उन्होंने फिर से दुहराते हुए कहा कि एम्बुलेंस सेवा एक इमरजेंसी सेवा है इसमें हम सबों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए तत्परता से कार्रवाई कर लोगों का जीवन बचाया जाता है। इसका ख्याल हर एम्बुलेंस कर्मियों को रखना है। प्राथमिकता के साथ इमरजेंसी मरीजों को सेवा देना है। मौके पर ईएमटी धर्मवीर कुमार,ललन कुमार, मो चांद बाबू, मनोज कुमार, रामप्रीत कुमार , चालक दल में मुकेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार, संजीव कुमार यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट