डीएनबी भारत डेस्क
पूर्णिया जाने के क्रम में राजद के कद्दावर नेता अशोक महतो आज बेगूसराय पहुंचे जहां राजद कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया एवं अशोक महतो के जयकारे भी लगाए। इस क्रम में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में अभी प्रजातंत्र नहीं राजतंत्र चल रहा है और बड़े-बड़े दावे करने वाले सुशासन की सरकार में आए दिन रेप जैसी घटनाएं हो रही हैं कानून व्यवस्था का बुरा हाल है ।

लेकिन फिर भी सरकार सुशासन के दावे कर रही है। वहीं उन्होंने तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कहा कि अगले चुनाव में बीजेपी की सरकार नहीं बनने जा रही है और निश्चित रूप से राजद की सरकार बनेगी क्योंकि तेजस्वी यादव ने 17 महीने में वह कर दिखाया जो नीतीश कुमार से संभव नहीं हुआ। तेजस्वी यादव ने जो जो वादे किए उसे पूरा किया जनता का पूरा भरोसा तेजस्वी यादव पर है और निश्चित रूप से आगामी चुनाव में राजद की सरकार बनेगी।
डीएनबी भारत डेस्क