राजगीर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार किशोरी समेत तीन की मौत

DNB BHARAT DESK
- Sponsored Ads-

एंकर:राजगीर थाना क्षेत्र के लहुवार लक्ष्मीपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मुकेश कुमार और मंटू कुमार दोनों निवासी लहुवार लक्ष्मीपुर शामिल हैं। तीसरी मृतक एक 14 वर्षीय अज्ञात लड़की है, जिसकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है।
राजगीर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार किशोरी समेत तीन की मौत 2घटना उस समय हुई जब तीनों लोग प्रयागराज जाने के लिए बुध पूर्णिमा एक्प्रेस ट्रेन पकड़ने निकले राजगीर रेलवे स्टेशन जा रहे थे। तभी बाईपास स्थित धर्मकांटा के पास खड़ी ट्रक में मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मुकेश और संजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 वर्षीय लड़की ने भी दम तोड़ दिया।

राजगीर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार किशोरी समेत तीन की मौत 3घटना की जानकारी मिलते ही राजगीर थानाध्यक्ष रमन कुमार, इंस्पेक्टर संजय कुमार और पुलिस बल मौके पर पहुंचे।फिलहाल ट्रक को जब्त कर लिया गया है और उसे थाना लाया गया है। शवों को बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है।वही घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है

ऋषिकेश संवाददाता नालन्दा

Share This Article