Header ads

कैमूर: कैन्टेंनर में पिकअप वैन ने पीछे से मारी ठोकर, पिकअप में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल

DNB BHARAT DESK

कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के महमूदगंज एनएच 2 के समीप खड़ी कंटेनर में पीछे से  मारी टकर पिकअप वाहन हुआ क्षति ग्रस्त दो लोग गंभीर रूप से घायल  सूचना पाकर  मौके पर पहुचे दुर्गावती थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार अपने पुलिस बल के साथ राहत कार्य में जुटे. दोनों घायलों को अस्पताल  लाया गया जहाँ चिकित्सा की मदद से इलाज चल रहा हैं प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया.

कैमूर: कैन्टेंनर में पिकअप वैन ने पीछे से मारी ठोकर, पिकअप में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल 2इस संबंध में दुर्गावती थाना प्रभारी गिरीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के महमूदगंज एनएच 2 के समीप खड़ी कटेनर मे पीछे से पिकअप वाहन टक्कर मारी जिसमें दो व्यक्ति घायल हुए हैं एक व्यक्ति आकाश कुमार केसरी जो कोचस जिला रोहतास का रहने वाला हैं  जब की दूसरा व्यक्ति  चालक जमीर चंदौली उत्तर प्रदेश के बताया जा रहा है।

- Advertisement -
Header ads

कैमूर: कैन्टेंनर में पिकअप वैन ने पीछे से मारी ठोकर, पिकअप में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल 3दोनों घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है. वही उनके परिजनों को भी सूचना दे दी गई हैं। मोहनिया यातायात थाना प्रभारी विष्णु देव इस संबंध में जानकारी देते हुये बतया की घायल पीड़ित के द्वारा आवेदन दे दिया गया है। मुकदमा  दर्ज किया गया है.दोनों वाहनों को जप्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article