डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर तीन पंचायत के सूरो गांव व राजापुर गुमटी के समीप शनिवार की सुबह ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात महिला बुरी तरह से घायल हो गई । स्थानीय लोगों की सूचना पर घायल महिला को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में भर्ती कराया गया। जहा डॉ ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दिया।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर कागजी कार्यवाही करते हुए उक्त महिला को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घायल महिला को देखने से लग रहा है कि उक्त महिला रात के समय ही किसी ट्रेन से गिर कर घायल हुई है।
रात भर बारिस में रहने के कारण शरीर ठिठुर चुका है और शरीर से काफी खुन निकल चुका है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया अज्ञात ट्रेन से गिरकर अज्ञात महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट