बेगूसराय में बिजली तार की चिंगारी से तीन दुकान जलकर राख

DNB Bharat

घटना बेगूसराय जिला के घटना नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर अंतर्गत सुक्कन टोल चौक की।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला जहां बिजली तार की चिंगारी से एक साथ तीन दुकानें जलाकर राख हो गई। आग की भयावहता को देखते हुए स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और स्थानीय लोगों व ग्रामीणों की मदद से जब तक आग पर काबू पाया तब तक लाखों की संपत्ति जलकर राख में तब्दील हो गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर अंतर्गत सुक्कन टोल चौक की है।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में बिजली तार की चिंगारी से तीन दुकान जलकर राख 2

बताया जाता है कि बिजली की चिंगारी से आग लगी और दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया और घरेलू गैस सिलेंडर का भी अचानक फट जाने से आग ने और विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते इस अग्निकांड में सैलून, फर्नीचर एवं नाश्ते सहित किराने की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पीड़ित दुकानदारों मटिहानी थाना क्षेत्र के मनियप्पा निवासी उगनदेव ठाकुर, सहायक थाना लाखों क्षेत्र अयोध्याबारी निवासी नाथो शर्मा एवं निगम वार्ड संख्या 43 सूक्कन टोला निवासी राजेश महतो की दुकानें शामिल है।

बेगूसराय में बिजली तार की चिंगारी से तीन दुकान जलकर राख 3

पीड़ित दुकानदार नाथू शर्मा ने बताया कि सोमवार की देर रात लगभग डेढ़ बजे उसके दुकान में आग लगी, उसने आशंका जताई कि बिजली की चिंगारी ने सबकुछ जलाकर राख कर दिया। इस घटना में सैलून दुकान में रखे साईकिल, कुर्सी, नगद, कठरे एवं फर्नीचर दूकान में नवनिर्मित चौकी, कोच, पलंग सहित लकड़ियां और नाश्ते की दुकान में अंडे से भरे कई ट्रे, गल्ले में रखे नगदी सहित सभी किराने की समान जल गई।

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि निकट में ही आग्नि शमन कार्यलय मौजूद हैं बावजूद उसके दुकानों को जलने से बचाया नहीं जा सका। उन्होंन बताया कि यदि स्थानीय लोग मदद नहीं करते तो लगभग दर्जनों दुकानें इस चपेट में आ जाता और बहुत बड़ा हादसा हो जाता। वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर बिजली तार को मरम्मत करने में जुटी देखी गई। फिलहाल सभी बेवश दुकानदार अपने सर पर हाथ रखकर अपने अपने भाग्य को कोसते नजर आ रहे हैं।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलूघटना बेगूसराय जिला के घटना नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर अंतर्गत सुक्कन टोल चौक की।

Share This Article