SSV सिलेंडर प्राइवेट लिमिटेड में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग, मची अफरा-तफरी
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के राजाजान गांव के समीप स्थित एसएसभी सिलिंडर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, जो घरेलू गैस सिलिंडर निर्माण का कार्य करती है, उसमे अचानक आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
आग लगते ही फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और काम कर रहे मजदूरों में दहशत फैल गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि शॉर्ट सर्किट किस वजह से हुआ, इसका स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आ पाया है। कंपनी में कार्यरत कर्मी कैलाश कुमार ने बताया कि हीटर में शॉर्ट लगने के कारण आग लगी।
उन्होंने यह भी बताया कि आग से हुए नुकसान के संबंध में आधिकारिक जानकारी कंपनी प्रबंधन द्वारा ही दी जा सकती है, लेकिन घटना के समय प्रबंधक मौके पर मौजूद नहीं थे। आग की लपटें उठती देख आसपास के ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं।
दमकलकर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिए जाने से एक बड़ा हादसा टल गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि आग से कंपनी को कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन फिलहाल नहीं किया जा सका है।
घटना की खबर फैलते ही आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के वास्तविक कारणों की गहन जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।
फिलहाल आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और स्थिति सामान्य बताई जा रही है, लेकिन घटना ने औद्योगिक सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट