बेगूसराय में गैंगबार में हुई गोलीबारी मामले में चार अपराधी गिरफ्तार, नामजद अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु की जा रही है छापेमारी

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बेगूसराय एसपी मनीष के निर्देश पर गठित टीम सदर डीएसपी टू भास्कर रंजन, एफसीआई थानाध्यक्ष अंजली कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी व पुलिस बल की मदद से एफसीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत बीहट पीर स्थान गुरुदासपुर टोला निवासी कुख्यात अपराधी सौरभ कुमार एवं गौरव कुमार के आवास पर  विगत 12 फरवरी की देर शाम हुई गोलीबारी की घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इस बाबत एफसीआई थानाध्यक्ष अंजली कुमारी ने बताया कि 10लाख रुपए की रंगदारी एवं शराब कारोबार में पैसे के लेन-देन को लेकर हुई गोलीबारी में चार अपराधी की गिरफ्तारी की गई है।

एफसीआई थाना कांड संख्या – 11/25 के तहत नामजद अभियुक्त में बीहट गुरुदासपुर टोला निवासी पिंटू सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार लोलवा, खेमकरणपुर टोला निवासी गोरेलाल सिंह का पुत्र रौनक कुमार की गिरफ्तारी की गई है। जबकि घटना में शामिल गुरुदासपुर टोला निवासी गोपाल पोद्दार का पुत्र राजा कुमार अभिषेक, जलेलपुर मटिहानी निवासी अंगद सिंह का पुत्र धीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं नामजद पांच अभियुक्त में अब तक बीहट खेमकरणपुर टोला निवासी रामविनय सिंह का पुत्र केशव कुमार उर्फ नागा, परमानंद सिंह का पुत्र सत्यजीत कुमार उर्फ चुनचुन , बीहट गुरुदासपुर टोला निवासी भगवान सिंह का पुत्र पवन कुमार अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं।

बेगूसराय में गैंगबार में हुई गोलीबारी मामले में चार अपराधी गिरफ्तार, नामजद अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु की जा रही है छापेमारी 2हालांकि तीन और नामजद अभियुक्त सहित अज्ञात अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। गोलीबारी की घटनाओं को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूत्रों की मानें तो शराब के कारोबार और क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर हुई गैंगवार में चली गोली से आस पास के लोगों में दहशत है। कभी भी वर्चस्व को लेकर गोलीबारी और हत्या की घटना को अंजाम दिया जा सकता है।इसको लेकर पुलिस को सख्ती से कारवाई करते हुए फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी की दरकार है। वहीं पुलिस घटनास्थल पर से जब्त किए गए चार बाइक को चिन्हित कर बाइक मालिक सहित अन्य के विरुद्ध कारवाई में जूटी हुई है। क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।

बेगूसराय में गैंगबार में हुई गोलीबारी मामले में चार अपराधी गिरफ्तार, नामजद अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु की जा रही है छापेमारी 3जानकारी अनुसार कुख्यात अपराधी सौरभ कुमार एवं केशव कुमार उर्फ नागा दोनों जब जेल से छूटकर आने के दौरान दोनों अपने अपने समर्थकों द्वारा जुलूस निकाल कर क्षेत्र में अपने अपने वर्चस्व को लेकर जुलूस निकाल कर अपने तरफ माहौल बनाया। जिसको लेकर दोनों गैंग में तानातनी हुई। पूर्व का विवाद मिलाकर गैंगवार में गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम देकर वर्चस्व कायम करने की दिशा में पहल था।इसी गोलीबारी में गौरव कुमार के बाएं सीने में एक गोली लगी।जिसका ईलाज पटना के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। हालांकि घटना के बाद पुलिस गश्त तेज कर दी है।

Share This Article