डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर शहर के मुख्य बाज़ार में प्रशासन ने व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। एसडीएम दिलीप कुमार के निर्देश पर नगर निगम के नेतृत्व में संयुक्त टीम सुबह से ही बाजार क्षेत्र में पहुँची और सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया शुरू की।

अभियान के दौरान दुकानों के बाहर बनाए गए अस्थायी ढांचे, ठेले, शेड और अवैध निर्माण को मशीनों व मज़दूरों की सहायता से हटाया गया। अधिकारियों ने बताया कि बाज़ार में फैला अतिक्रमण न सिर्फ़ जाम की समस्या पैदा करता है, बल्कि आम जनता के आवागमन को भी प्रभावित करता है। अभियान पूरा होने के बाद बाज़ार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू हुई और लोगों ने राहत महसूस की।
प्रशासन ने व्यवसायियों तथा स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक मार्ग पर कब्जा न करें, अन्यथा आगे भी नियमित रूप से कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी इसी तरह का अभियान चलाया जाएगा। शहर के टुनटुनिया गुमटी से लेकर राम बाबू चौक. स्टेशन रोड. मारवाड़ी बाजार. गोला रोड. गणेश चौक एवं मगरदही घाट पर अतिक्रमणकारीयों पर ज़िला प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट