घटना बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेल चौक एवं हबासपूर में घटित हुई
डीएनबी भारत डेस्क
![](https://dnbbharat.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250201-WA0179.jpg)
बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग सड़क दुघर्टना में बाइक सवार तीन व्यक्ति गम्भीर रूप से ज़ख़्मी हो गया। मिली जानकारी अनुसार एन एच 28 सड़क पर पटेल चौक के समीप हुई सड़क दुघर्टना में बाइक सवार पिता -पुत्र समस्तीपुर से सिमरिया धाम गंगा स्नान करने के लिए आ रहे थे तभी वह सड़क दुघर्टना में ज़ख़्मी हो गए। वहीं दूसरी ओर हबासपूर में घटित बाईक दुर्घटना में बेगूसराय जिले के लाखो से दैनिक मजदूरी करने तेघड़ा जा रहे युवक गम्भीर रूप से ज़ख़्मी होने की बात बताई जा रही है।
वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए समस्तीपुर जिला निवासी ज़ख़्मी स्व रामचन्द्र कारगी के 65 वर्षीय पुत्र विजय कारगी ने बताया कि अपने 26 वर्षीय पुत्र अवनीश कारगी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गंगा स्नान करने सिमरिया धाम आ रहे थे तभी एक अज्ञात स्कार्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दिया। जिससे हम पिता पुत्र गम्भीर रूप से ज़ख़्मी हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर हबासपूर में घटित सड़क दुघर्टना में बाइक सवार ज़ख़्मी युवक लाखो निवासी केदार सिंह के पुत्र मिथलेश कुमार एवं बरौनी कैरीबारी वार्ड नंबर -02 निवासी रामसेवक महतों के पुत्र सुशील कुमार ने बताया कि हम दोनों बाईक पर सवार होकर दैनिक मजदूरी करने तेघड़ा जा रहे थे
तभी विपरीत दिशा से एक अज्ञात मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो व्यक्ति ग्रिल लेकर बथौली तरफ जा रहा था जो जोर से धक्का मार दिया। जिसमें बाइक सवार साथी मिथलेश कुमार गम्भीर रूप से ज़ख़्मी हो गया। घटना के तत्पश्चात ही बथौली की तरफ से आ रही एम्बुलेंस कर्मियों ने सहयोग करते हुए प्रारम्भिक उपचार के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी लाया। जहां से बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया। तब फिर वही एम्बुलेंस कर्मियों ने सहयोग करते हुए सदर अस्पताल बेगूसराय में दाखिल कराया।
डीएनबी भारत डेस्क