डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 के जिला परिषद शिवचन्दर महतो की सड़क दुर्घटना मे हुई मौत हो गयी। मौत की खबर लगते ही क्षेत्र मे गमगीन माहौल उत्पन्न हो गया।बताते चले की तेघरा थाना क्षेत्र के पिढौली एन एच 28 पर अज्ञात बाहन और मोटर साइकिल की आमने सामने की टक्कर मे जिला परिषद सदस्य शिवचन्दर महतो गंभीर रूप से घायल हो गया जहा आनन फानन मे स्थानीय लोगो ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल तेघरा लाया जहा डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया
वही घटना की खबर सुनते ही लोगो की भीड अनुमंडल अस्पताल तेघरा मे उमर परा वही घटना की सूचना पर परिजनो का रो रो कर बुरा हाल वना हुआ है।पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन मे जुट गयी है जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 से वे निर्वाचित हुए थे। उनके रिश्तेदारों ने बताया कि लगभग दो बजे दिन में ही वह अकेले घर से निकले थे।
कहां जाना था यह किसी को जानकारी नहीं थी। उनके बारे में माना जा रहा है कि वह विधानसभा के प्रवल दावेदार थे। वह बीस सूत्री के सदस्य भी रह चुके थे। थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर तेघड़ा अस्पताल पहुंचकर पूरी घटना का जायजा लिया। शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।
डीएनबी भारत डेस्क